बैंक समाधान विवरण (Bank Reconciliation Statement) क्या है ?
बैंक समाधान विवरण किसे कहते हैं ( Bank Reconciliation STATEMENT) 🤔🤔 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔 बैंक समाधान विवरण तब बनाया जाता है , जब रोकड़ बही एवं पासबुक के शेषो मे अंतर होता है तब bank reconciliation statement तैयार किया जाता है Bank reconciliation statement बैंक समाधान विवरण एक ऐसा लेखा है जो Cash Book एवं Pass Book के शेष में हुए अंतर को मिलाने के लिए तैयार किया जाता है। Cash Book और Pass Book दोनों वहियों में एक ही तरह के लेन-देन को दिखाया जाता है इसलिए दोनों वहियों का शेष एक समान होता है।।